Random Video

Gurmeet Ram Rahim Parole|राम रहीम की पैरोल का मामला पहुंचा HC,याची ने कहा-शांति भंग का खतरा बढ़ा

2022-10-31 7,066 Dailymotion

#RamRahim #Parole #DeraSachaSauda
डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने कहा कि राम रहीम को पैरोल देने के चलते शांति भंग होने का खतरा बेहद बढ़ गया है। राम रहीम यूट्यूब पर वीडियो डाल रहा है जो डिलीट की जानी चाहिए। राम रहीम के पैरोल पर बाहर आने के बाद से ही लगातार डेरा समर्थकों व आम लोगों के बीच तनाव का सिलसिला बढ़ने लगा है।